राजद नेता के बिगड़े बोल, पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

लोकसभा चुनाव में नेताओं के बयान का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। मंगलवार को मुजफ्फरपुर क्लब में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

यहां राजद (RJD) और कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन को लेकर आयोजित आम सभा में राजद नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल सहनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

उन्होंने पीएम की तुलना एक ‘पशु’ से कर दी। उन्होंने इस शब्द का दो-दो बार अपने भाषण में इस्तेमाल किया। उनकी इस टिप्पणी से थोड़ी देर के लिए लोग असहज हो गए, लेकिन किसी ने भी कुछ नहीं बोला।

महागठबंधन से राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी ने किया नामांकन

मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मंगलवार को दो लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में महागठबंधन से राजद के अभ्यर्थी मो. अली अशरफ फातमी तथा निर्दलीय अभ्यर्थी प्रिय रंजन शामिल हैं।

इन दोनों अभ्यर्थियों ने एक-एक सेट में अपना नाम निर्देशन पत्र समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के कार्यालय कक्ष में उनके समक्ष दाखिल किया।

इससे पूर्व मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को पांच लोगों ने एक -एक सेट में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here