बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आइसीयू में भर्ती होने के बाद इलाज के दौरान हाथ से लिखकर भेजा है।
पार्टी में नाराज चल रहे दिग्गज नेता और समय-समय पर लालू के संकटमोचक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह बीते कुछ समय से दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं। इसके पहले पटना एम्स में कोरोना का इलाज कराने के दौरान उन्होंने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, न तो उनका उपाध्यक्ष पद से इप्तीफा स्वीकार किया गया है, न ही पार्टी से।