लाठी में तेल पिलाकर गुंडई दिखाती है राजद: चिराग पासवान

बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने रविवार को आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि आरजेडी लाठी में तेल पिलाकर गुंडई दिखाने का काम करती है. मैं अपने पिता के आदर्शों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक जिंदा हूं न आरक्षण, न संविधान का खतरा है.

हाजीपुर पहुंचने के बाद चिराग पासवान शहर के गांधी आश्रम संग्रहालय गए और वहां स्वतंत्रता सेनानी बैकुंठ शुक्ल,पंडित जयनन्दन झा, अक्षयवट राय, दीपनारायण सिंह, गुलजार पटेल, पासवान सिंह, किशोरी प्रसन्न सिंह, मोहनदास करमचंद गांधी, सुनीता देवी समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद संग्रहालय परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किया.

‘आरजेडी और कांग्रेस डराने का काम करती है’

मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा की डराने की राजनीति राजद और कांग्रेस के लोग करते आ रहे है. ये वही लोग हैं जिन्होंने 2015 के चुनाव में लोगों को डराकर धमका कर अपने पक्ष में वोट कर लिया था. आरजेडी और कांग्रेस हमेशा से लोगों को डराने की राजनीति करते आ रही है.

संविधान और आरक्षण को खतरा नहीं, बोले चिराग

उन्होंने कहा कि हाजीपुर के बेटे और मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदर्शों की कसम खाकर कहते हैं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है न तो संविधान को खतरा है और न ही आरक्षण को खतरा है. उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का हत्या करने का काम किया था. इस मौके पर लोजपा रामविलास पार्टी के कार्यकर्ता विनोद राय, अवधेश सिंह, श्रीकांत,राज कुमार पासवान,संतोष स्वराज समेत समर्थक मौजूद थे.

चाचा किनारे, इस बार खुद हाजीपुर से मैदान में

बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए का हिस्सा है. इस बार के चुनाव में चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से मैदान में हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से उनके चाचा पशुपति पारस मैदान में थे और उन्हें जीत हासिल हुई थी. हालांकि, इस बार इस सीट से चिराग पासवान मैदान में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here