हल्दानी से आगरा जा रही रोडवेज बस पेड़ से जा टकराई, दस घायल

हल्द्वानी से आगरा जा रही हाथरस रोडवेज डिपो बस गुरुवार दोपहर दाउद खां रेलवे स्टेशन के निकट स्टीयरिंग फेल होकर एक पेड़ से जा टकराई। चीख पुकार पर खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े। उन्होंने राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चालक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को जानकारी दे दी है।

बस चालक संजय व परिचालक मनीष पंडित बुधवार को हाथरस डिपो रोडवेज बस में करीब 35 सवारी लेकर हल्दानी से आगरा निकले थे। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही बस अलीगढ़ के दाउद खां स्थित नये रेलवे पुल से उतरी, तभी बस की स्टीयरिंग फेल होकर दूसरी तरफ में एक पीपल के पेड़ से जा टकराई। जिससे बस में बैठी हुई सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। वहीं पर खेतों पर काम कर रहे लोग दौड़े और राहगीरों की मदद से बस में से सवारियों को बाहर निकलवाया। सीट पर फंसे चालक को जैसे-तैसे निकाला। 

सूचना पर सीओ इगलास विशाल चौधरी मडराक, सासनी गेट, महुआखेड़ा, आसना चौकी मय पुलिस फोर्स, मडराक चैयरमेन मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल व कल्याणी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से बस चालक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इंस्पेक्टर बालेंद्र सिंह ने बताया कि राजुद्दीन निवासी सादाबाद हाथरस, जगदीश निवासी मानवी हाथरस रोड, सत्यप्रकाश निवासी सराय अतरौली, रमाशंकर शर्मा निवासी गली चहुआ अछनेरा आगरा, अमरपाल, परिचालक मनीष पंडित सहित, प्रेमपाल निवासी जखेरा दिल्ली समेत दस लोग घायल हुए हैं। जिनमें चालक संजय की हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here