टी20 से संन्यास नहीं लेंगे रोहित शर्मा! 2024 में होने वाले विश्व कप में खेलने पर कही यह बड़ी बात

भारतीय टी20 टीम इन दिनों बदलाव से गुजर रही है। पिछले टी20 विश्व कप के बाद से अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। रोहित और कोहली को वर्कलोड के कारण आराम दिया जा रहा है। रोहित की जगह हार्दिक पांड्या पिछले टी20 विश्व कप के बाद से इस छोटे फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं। भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी सिर्फ वनडे और टेस्ट में खेल रहे हैं। ऐसी खबरें भी सामने आईं कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित वनडे विश्व कप के बाद किसी एक फॉर्मेट को छोड़ देंगे और इस बात की बड़ी संभावना है कि टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

रोहित ने खुद एक बड़ा संकेत दिया है कि वह आने वाले समय में टी20 फॉर्मेट को छोड़ने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में रोहित को 2024 टी20 विश्व कप के बारे में बात करते देखा गया है। आगामी टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। यूएसए में हुए कार्यक्रम में रोहित ने स्वीकार किया कि वह अगले साल के मेगा इवेंट का इंतजार कर रहे हैं।

Rohit Sharma will not retire from T20 yet eyes on playing T20 World Cup in West Indies-America

हम विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं: रोहित
रोहित ने वायरल वीडियो में कहा, “अमेरिका सिर्फ आनंद लेने के लिए नहीं आए हैं। यहां आने का एक और कारण है। आप जानते हैं कि विश्व कप आ रहा है। जून में दुनिया के इस हिस्से में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई उत्साहित है। हम इसका इंतजार कर रहे हैं।”

आईपीएल में भी रोहित का नहीं चला था बल्ला
रोहित ने पिछली बार अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए एक टी20 मैच में हिस्सा लिया था। मुंबई के लिए भी रोहित का सीजन काफी सामान्य रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 332 रन ही बनाए थे। उन्होंने सीजन में सिर्फ दो अर्धशतक बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here