रोहतक: भैणी भैरों गांव में खेलते-खेलते बाल्टी में गिरी 14 माह की बच्ची, डूबने से मौत

हरियाणा के रोहतक जिले के महम कस्बे के गांव भैणी भैरों में रविवार को 14 माह की परी बाथरूम में रखी बाल्टी के पानी में डूबने से मर गई। घटना उस समय हुई जब बच्ची के माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे। उस समय वह अपनी दो बड़ी बहनों के साथ घर पर थी। उसे ठीक से चलना भी नहीं आता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

मृतका के पिता सौरभ ने बताया कि परी घुटनों के बल चलती हुई बाथरूम में घुस गई और उसकी बड़ी बहनें खेलने में व्यस्त थी। बाथरूम में पानी की बाल्टी भरी रखी थी। कुछ देर बाद जब परी दिखाई नहीं दी तो उसकी बहनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। फिर वह बाथरूम में मिली। यहां पानी की 20 लीटर वाली बड़ी बाल्टी भरी रखी थी।

अनुमान लगाया जा रहा है कि परी उसमें हाथ मार कर खेलने लगी होगी। उसी दौरान उसका संतूलन बिगड़ जाने से वह सिर के बल बाल्टी में गिर गई। जब बात सामने आई तो परी को महम के अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल से घटना की सूचना थाना महम के पास पहुंची तो जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे शव का पीजीआई रोहतक में पोस्मार्टम कराया। जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं भैणी भैरो निवासी जस्सू ने बताया कि सौरभ गाड़ियों पर पेंट आदि करने का काम करता है।

उसको तीन बेटियां थी। उनके पास उनकी मां रहती थी। शनिवार को शाम वह किसी काम से बाहर गई तभी यह हादसा हो गया। इसका सभी को दुख है। बताया कि रविवार को  बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here