ग्राम काकड़ा निवासी रोइंग खिलाड़ी पुनीत ने जीता स्वर्ण पदक

मुजफ्फरनगर में शाहपुर के गांव काकड़ा निवासी अंतरराष्ट्रीय रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने 36वें नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी टीम, गांव व जनपद का नाम रोशन किया है।

किसान जितेंद्र कुमार बालियान के पुत्र पुनीत कुमार रोइंग (नौकायन) खिलाड़ी हैं। उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ओर से खेलते हुए 2000 मीटर दूरी की रेस मात्र पांच मिनट 47 सेकेंड में पूरी कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उसका यह आठवां गोल्ड मेडल है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन बार पदक जीते हैं। प्रदेश सरकार ने उन्हें लक्ष्मण पुरस्कार से भी सम्मानित किया हैं। उनका चयन 27 नवंबर से थाईलैंड में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ हैं। वह 10 अक्तूबर से महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित होने वाले इंडिया कैंप में प्रतिभाग करेंगे। इससे क्षेत्र व परिवार में खुशी का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here