रॉयल एनफील्ड ने अपने कुछ लोकप्रिय मॉडलों की कीमत बढ़ाने का किया एलान

परफॉर्मेंस बाइक बनाने के लिए देश की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपने कुछ लोकप्रिय मॉडलों की कीमत बढ़ाने का एलान किया है। रॉयल एनफील्ड जिन मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है उनमें उसकी रेट्रो रोडस्टर Classic 350 (क्लासिक 350) और 650cc twins (650 सीसी ट्विन्स) शामिल हैं। 

Royal Enfield Classic 350

कितनी बढ़ी कीमत
क्लासिक 350 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये रखी गई थी। बाद में, बाइक को कीमत बढ़ोतरी हुई जिससे इस बाइक की शुरुआती कीमत को 1.87 लाख रुपये तक बढ़ा दिया। और अब लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी के साथ, एंट्री-लेवल Redditch वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख हो गई है। जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट की कीमत अब 2.21 लाख रुपये है, जो करीब 6,000 रुपये तक महंगी हुई है। 

2021 Royal Enfield Interceptor 650, 2021 Royal Enfield Continental GT 650

हायर-स्पेक 650 Twins –  Interceptor 650 (इंटरसेप्टर 650) और Continental GT 650 (कॉन्टिनेंटल जीटी 650) – दोनों ही थोड़े महंगे हो गए हैं। लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी में एंट्री-लेवल वैरिएंट के दाम सिर्फ 3,000 रुपये बढ़े हैं। हालांकि, हायर वैरिएंट्स अब 5,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।

Royal Enfield Interceptor 650 Twin and Continental GT 650 Twin

नई कीमत बढ़ोतरी के कारण, Royal Enfield Interceptor 650 (रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650) की कीमत अब 2.88 लाख रुपये से लेकर 3.15 लाख रुपये तक हो गई है। जबकि Royal Enfield Continental GT 650 (रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650) की कीमत 3.06 लाख रुपये से लेकर 3.32 लाख रुपये तक हो गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं। विज्ञापन

2021 Royal Enfield Classic 350

कीमतें बढ़ाने के अलावा बाइक पर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी ने ताजा कीमतें बढ़ाने का कोई कारण आधिकारिक रूप से नहीं बताया है। लेकिन इससे उच्च इनपुट लागत और सेमीकंडक्टर की कमी की भरपाई होने की संभावना है, जिसने बदले में, इनपुट लागत को भी काफी प्रभावित किया है। 

Royal Enfield Meteor 350

हाल ही में कंपनी ने Meteor 350 और Himlayan बाइक्स के फीचर्स में भी बदलाव किया है। ट्रिपर नेविगेशन पॉड अब इन बाइक्स पर सिर्फ एक ऑप्शन एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है, जो पहले स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। इससे इन बाइक की कीमतों में भी कटौती की गई है। 

Royal Enfield Himalayan

ट्रिपर नेविगेशन को एक स्टैंडर्ड फीचर के रूप में हटाने के कारण Meteor 350 और Himalayan दोनों की कीमतों में 5,000 रुपये की कमी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here