रूबी आसिफ खान ने पीएम की तस्वीर पर खून से तिलक कर मनाया जन्मदिन

घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने को लेकर चर्चाओं में रहने वाली मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर पर खून से तिलक किया। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री की लंबी आयु की दुआ की। रूबी आसिफ खान ने कहा कि पीएम मोदी हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं।

गणेश प्रतिमा घर पर स्थापित करने के बाद मिली थी धमकी
रूबी आसिफ खान गणेश प्रतिमा घर पर स्थापित करने के बाद मौलानाओं के निशाने पर आ गई थी। कट्टरपंथियों ने तरह-तरह के बयान जारी कर कहा था कि यह हिन्दू बन चुकी है। यह मुस्लिम हो ही नहीं सकती। इसने अपने यहां मूर्ति रख ली। इसको इस्लाम से खारिज करो। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकियां तक मिलने लगी। परिवार को जिंदा जला कर मारने तक के लिए बोल दिया गया था।

विधि विधान से किया विसर्जन
उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां आने लगी। बाहर निकलती तो उल्टे सीधे कमेंट किए जाते कि हिंदू जा रही है। लेकिन मुझे फतवा और मौलानाओं से कोई डर नहीं। मैंने जिस तरीके से धूमधाम से गणेश प्रतिमा स्थापित की थी और उसी तरह धूमधाम से सुबह घर से विसर्जन के लिए निकली और बुलंदशहर के नरौरा गंगा घाट पर पहुंच कर विधि विधान से विसर्जन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here