सीमा हैदर से जुड़े नए तथ्य सामने आने के बाद सचिन के घर पर हंगामा

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन मीणा और सीमा हैदर की प्रेम कहानी को लेकर इन दिनों रोज कुछ न कुछ घट रहा है। गांव  में यूपी एटीएस की दस्तक के बाद बुधवार को सचिन के घर कुछ हिंदू संगठनों की महिलाओं ने पहुंचकर हंगामा किया। महिलाएं हाथों में पोस्टर लिए हुए थीं, जिन पर सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की बातें लिखी हुईं थीं। इस बीच गांव के लोगों ने महिलाओं का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद ये महिलाएं वहां से चली गईं। 

सीमा मामले पर क्या बोलेस्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार?
वहीं इस पूरे मामले पर स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार से जब पूछा गया कि क्या कोई टीम नेपाल जा रही है, तो उन्होंने कहा, ‘कोई भी टीम कहीं नहीं जा रही है।’ इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या सीमा पाकिस्तानी एजेंट है। इस पर उनका जबाव था कि सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. यह मामला दो देशों से जुड़ा है, जब तक पर्याप्त सबूत न हो, तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है। साथ ही बोले कि वह एक बार जेल जा चुकी है और अब जमानत पर है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सेना की वर्दी में सीमा हैदर की फोटो, मिला ये जवाब
एटीएस को पाकिस्तानी सेना की वर्दी में सीमा हैदर का एक फोटो और सोशल मीडिया पर उसके भारतीय सैनिकों व एनसीआर के कई युवकों से जुड़ने की जानकारी मिली है। इससे सीमा हैदर पर शक बढ़ रहा है। इस फोटो को लेकर एटीएस ने सीमा से सवाल पूछा है कि क्या वह पाकिस्तान आर्मी से जुड़ी है। हालांकि यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है या फिर उसके नष्ट किए गए मोबाइल से जुटाया गया है, इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दो दिन तक पूछताछ के बाद भी जांच पूरी नहीं होना इशारा कर रहा है कि एटीएस को ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे सीमा हैदर व उसके मददगार सचिन मीणा पर आने वाले समय में कानून का शिकंजा और कस सकता है। 

मकान बेचने की बात भी संदेह के घेरे में
अब तक सीमा पाकिस्तान का मकान 12 लाख में बेचकर आने का दावा कर इसी से मोबाइल, पासपोर्ट व एयर टिकट खरीदने का दावा करती रही है। लेकिन सीमा किराये के मकान में ही रह रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके वहां मकान बेचने की पुष्टि नहीं हो रही थी। इसके अलावा वह पासपोर्ट, टिकट कराने वाले ट्रैवल एजेंट तक कैसे पहुंची। मकान किसे और किसकी मदद से बेचा। रुपये नकद मिले या खाते में आए। रुपया मकान बेचकर मिला या फिर उसका कोई मददगार है। इन सब बातों को लेकर भी सवाल किए हैं। जिनमें सीमा उलझती नजर आई है। 

सवालों में उलझने लगी सीमा
सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी सेना की वर्दी में फोटो को लेकर उसने घुमाकर फिराकर जवाब दिए हैं। सीमा ने कभी उसका फोटो होने से इंकार किया तो कभी उसके भाई की वर्दी बताया। लेकिन नेम प्लेट पर उसके भाई से अलग नाम होने पर उसने इसे अपने भाई के दोस्त की बताया। इसके अलावा यह भी पता चला है कि उसने भारतीय सेना से जुड़े लोगों से सोशल मीडिया पर संपर्क बढ़ाए। इसके अलावा उसने दिल्ली-एनसीआर के युवाओं से भी जुड़ने का पूरा प्रयास किया। उसके नाम से बने एक फेसबुक पेज पर लगभग ढाई लाख फालोअर्स हैं। इसे सीमा हैदर ने फेक बताया था। इसकी भी जांच की जा रही है, क्योंकि इस पेज से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गईं है। सीमा के मोबाइल से रिकवर की गईं दो वीडियो पोर्न बताई जा रही है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here