नारायण राणे के बयान पर बवाल: नासिक में BJP दफ्तर पर पथराव, मुंबई में भिड़े भाजपा-शिवसेना के कार्यकर्ता

मुंबई में शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की जा रही है। नारायण राणे के मुंबई के जुहू स्थित बंगले पर शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े हैं। पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है। फिलहाल दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू है।

पुणे के मॉल पर पथराव
युवा सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पुणे के आर-डेक्कन मॉल पर भी पत्थरबाजी की गई है। युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने नारायण राणे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।

नासिक में भी पथराव
नासिक शहर में भी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है। नारायण राणे एक बयान की वजह से महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती हुई नजर आ रही है। राज्य के लगभग हर जिले में शिवसैनिक नारायण राणे के खिलाफ विरोध में उतर आए हैं।

फिर गरजे नारायण राणे
वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक बार फिर से चिपलुन में हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि मुझे कौन चिपलुन के बाहर निकलने नहीं देगा। यह मुझे भी देखना है। मेरा दौरा जारी रहेगा मैं किसी के रोकने से रुकने वाला नहीं हूं।

मुर्गी लेकर विरोध प्रदर्शन

नारायण राणे के विरोध में शिव सैनिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद शिवसैनिक अब महाराष्ट्र की सड़कों पर उतर आए हैं। महाराष्ट्र के नासिक जिले में आग बबूला हुए शिवसैनिकों ने नारायण राणे को मुर्गी चोर कहकर पुकारना शुरू किया है। इतना ही नहीं अपने इस विरोध प्रदर्शन के लिए शिवसैनिकों ने अपने साथ मुर्गियां भी लाई हुई है।

ठाकरे पर राणे का विवादित बयान
दरअसल नारायण राणे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों उनकी यात्रा रायगढ़ के महाड पहुंची थी। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए नारायण राणे पर उद्धव ठाकरे को लेकर कहा था, ‘यह कैसा मुख्यमंत्री है जिसको अपने देश का स्वतंत्रता दिवस पता नहीं। मैं वहां होता तो कान के नीचे थप्पड़ लगा देता।’

राणे को केंद्रीय मंत्रीपद से हटाने की मांग
राणे के बयान पर मचे घमासान के बाद शिवसेना हमलावर हो गई है। शिवसेना के लोकसभा सांसद विनायक राउत ने पीएम मोदी को खत लिखकर राणे को तत्काल रूप से केंद्रीय मंत्री पद से हटाने की मांग की। राउत ने अपने पत्र में लिखा कि राणे ने पत्रकार परिषद में राज्य के सीएम के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह बेहद निदंनीय है। नारायण राणे जैसा अपनी मर्यादा भूलने वाला केंद्रीय मंत्री ऐसी भाषा का उपयोग करता है तो मुझे लगता है कि उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

मैंने कोई अपराध नहीं किया- राणे
उद्धव ठाकरे पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर राणे के खिलाफ मुंबई में कई जगह एफआईआर दर्ज हुई हैं। इस पर राणे ने कहा, ‘मुझे मेरे खिलाफ एफआईआर को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मैं साधारण इंसान नहीं हूं। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। अगर किसी को 15 अगस्त के बारे में नहीं पता तो क्या यह अपराध नहीं है। मैंने कहा कि मैं थप्पड़ मारता- ये शब्द थे मेरे और यह अपराध नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here