बीएचयू में सुंदरकांड के पाठ पर बवाल, धरने पर बैठे छात्रों से प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छीना माइक

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश के रिक्त सीटों की सूची जारी करने की मांग को लेकर छात्र पांच दिनों से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि मंगलवार का दिन होने के नाते हम लोग धरनास्थल पर सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे, जिसे प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने बीच में ही बंद कर दिया.

दरअसल, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर छात्रों द्वारा माइक लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था, तभी प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और तेज आवाज का हवाला देते हुए हनुमान चालीसा पाठ के बीच ही माइक को बंद कर दिया, जिस पर छात्र आक्रोशित हो गए और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के साथ धक्का-मुक्की की.

विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं ले रहा मामले का संज्ञान

धरने पर बैठे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि हमारी पांच सूत्री मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन कोई विचार नहीं कर रहा है. धरनास्थल पर कोई जिम्मेदारी हमसे बात करने नहीं आया है. छात्रों ने कहा प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा हम लोगों का धरना समाप्त करने की बात कही जा रही है. हम लोग सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे, तभी प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ठीम धरनास्थल पर पहुंची और हम लोगों के हनुमान चालीसा पाठ करने में बांधा डालते हुए माइक को बंद करा दिया.

मामले की करेंगे जांच, नहीं ली गई कोई अनुमति- चीफ प्राक्टर

वहीं मामले को लेकर चीफ प्राक्टर शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन बच्चे जिस स्थान पर धरना दे रहे हैं, वहां सुंदरकांड का पाठ माइक लगाकर करना ठीक नहीं है. बच्चों द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले की हम जांच करवाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here