रूस ने किया अस्पताल पर हमला: यूक्रेन

ल्वीव: यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि रूस के हमले में दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर मारियुपोल में बच्चों के अस्पताल और प्रसूति केंद्र को निशाना बनाया गया हैं.  बुधवार को नगर परिषद के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान में कहा गया कि अस्पताल को “भारी” क्षति हुई है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया, “मारियुपोल. प्रसूति अस्पताल में रूसी सैनिकों सीधा हमला. लोग, बच्चे मलबे में दबे हैं. अत्याचार! दुनिया कब तक आतंक को नज़रअंदाज़ करती रहेगी? अभी आसमान बंद करो! हत्याएं बंद करो! आपके पास शक्ति है लेकिन ऐसा लगता है कि आप मानवता खो रहे हैं.”

ज़ेलेंस्की के कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो ताइमोशेंको ने कहा कि अधिकारी मारे गए या घायल हुए लोगों की संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने भी हमले में तबाह अस्पताल का वीडियो शेयर किया है.

वहीं क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि रूस ने बुधवार को एक सहमत युद्धविराम अवधि (जो कि घिरे दक्षिणी शहर से नागरिकों को निकालने की अनुमति देने के लिए था) के दौरान मारियुपोल में एक बच्चों के अस्पताल पर हवाई हमला किया. उन्होंने कहा कि हमले में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें श्रमिक महिलाएं भी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here