रूस ने लोगों को लगाना शुरू किया कोरोना का टीका “स्पूतनिक वी”

नई दिल्‍ली: रूस के गैमलेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) द्वारा विकसित कोविड-19 के खिलाफ स्पूतनिक वी वैक्सीन का पहला बैच नागरिकों के लिए जारी किया गया है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के गामाले नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित नए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड वैक्‍सीन [स्पुतनिक वी] टीके का पहला बैच पारित कर दिया है। रोजज़्रवनादज़ोर [चिकित्सा उपकरण नियामक] की प्रयोगशालाओं में गुणवत्ता परीक्षण के बाद इसको नागरिकों के लिए जारी किया गया है।

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 11 अगस्त को स्पुतनिक वी नाम के कोविड-19 के खिलाफ पहला टीका पंजीकृत किया था। मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने रविवार को उम्मीद जताई कि रूसी राजधानी के अधिकांश निवासियों को महीनों के भीतर कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के क्षेत्रों में रूसी वैक्सीन के पहले बैच की डिलीवरी की योजना निकट भविष्य में बनाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here