रूस-यूक्रेन युद्ध: यूक्रेन पर हमले जारी, मारियुपोल शहर में 2200 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

रूस के साथ बातचीत में इन मुद्दों को उठाएगा यूक्रेन

कीव के प्रमुख वार्ताकार मिखाइलो पोदोलिक ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो बयान में कहा कि रूस से बातचीत में देश में शांति, तत्काल युद्धविराम और सभी रूसी सैनिकों की यूक्रेन से वापसी की मांग की जाएगी.

यूक्रेन संकट पर मध्यस्थता करेगा इजराइल

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यूक्रेन में रूस की आक्रामकता को रोकने के लिए इजराइल मध्यस्थता करेगा. इस्राइल यूक्रेन हमले को समाप्त करने के लिए और शांति की स्थापना के लिए मध्यस्थता करेगा.

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार और रूस के साथ वार्ताकार मिखाइलो पोडोल्याक ने कहा कि सोमवार को यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता शुरू हो गई है.

सुलह के लिए चौथी बार होगी रूस-यूक्रेन में बातचीत

रूसी सेना ने रविवार को Donetsk और Luhansk के पास कुछ नए इलाकों पर कब्जा कर लिया है. इन इलाकों को रूसी सेना ने यूक्रेन से अलग नए देश के रूप में मान्यता दी थी.

मारियुपोल में 2200 से अधिक लोगों की मौत

समाचार एजेंसी ने सोमवार को बताया कि यूक्रेन के मारिपुल शहर में अब तक 2,200 से अधिक लोग मारे गए हैं.

मॉस्को जा रहे बेलारूस के अधिकारी

बेलारूसी सरकार का प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए मॉस्को के लिए उड़ान भर रहा है. यहां प्रधानमंत्रियों के स्तर पर एक बैठक होगी.

कीव में आवासीय इमारत पर हमला

यूक्रेन के कीव में आज सुबह एक आवासीय इमारत में एक गोला गिरने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए: रॉयटर्स

रूस ने रातभर किए हमले

यूक्रेन में कीव क्षेत्र के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने सोमवार को कहा कि रूसी बलों ने कीव के उत्तर-पश्चिम उपनगरों पर रातभर तोपों से गोले दागे और राजधानी के पूर्वी हिस्से में कई इलाकों को निशाना बनाया.

अमेरिका से यूएन मुख्यालय हटाना चाहता है रूस

रूस ने उस विचार का समर्थन किया है, जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को अमेरिका से दूर किसी तटस्थ देश में ले जाने की बात कही गई है. इससे संगठन के काम पर राजनीतिकरण कम हो जाएगा- रूसी राजनयिक

एयरक्राफ्ट प्लांट पर गोलाबारी

कीव में एंटोनोव एयरक्राफ्ट प्लांट पर रूसी सेना ने गोलाबारी की.

कूटनीतिक वार्ता की उम्मीद

युद्धग्रस्त यूक्रेन ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि रूस के साथ नए सिरे से कूटनीतिक वार्ता से और अधिक नागरिकों को निकाले जाने का रास्ता खुल सकता है. इससे एक दिन पहले मॉस्को ने पोलैंड की सीमा के समीप स्थित इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी.

पुतिन की बेटी के घर एक्टिविस्ट

एक एक्टिविस्ट ने पुतिन की बेटी के फ्रांस स्थित घर में प्रवेश किया, वहां ताले बदले और यूक्रेन से आए शरणार्थियों को शरण लेने के लिए कहा. पुतिन की बेटी कटरीना तिखोनोवा के घर में 8 बेड और तीन बाथरूम हैं. घर में एक्टिविस्ट को यहां के पूर्व मालिकों के नाम से जुड़े विभिन्न दस्तावेज मिले हैं. इस घर के पिछले मालिकों में पुतिन के पूर्व दामाद किरिल शामलोव और दोस्त गेनेडी टिमचेंको के नाम शामिल हैं.

यूक्रेन पर बयान देंगे जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर कल लोकसभा और राज्यसभा में यूक्रेन मामले पर बयान देंगे.

सोशल मीडिया तक सीमित पहुंच

यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने से पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म और अन्य ऐप की पहुंच को सीमित करने का काम शुरू कर दिया है और अब विरोध में लगातार उठ रही आवाजों को दबाने के लिए तमाम प्रतिबंध लगाए रहे हैं.

अमेरिका ने रूसी हमले की निंदा की

हम पोलैंड के साथ यूक्रेन की सीमा के करीब, यवोरिव में ‘इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी’ पर रूसी संघ के द्वारा की गई मिसाइल हमले की निंदा करते हैं. यह क्रूरता बंद होनी चाहिए- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

पुतिन-जेलेंस्की की बातचीत की कोशिश

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार देर रात कहा कि यूक्रेनी अधिकारी अपने रूसी समकक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि दोनों देशों के नेताओं के बीच सीधी बातचीत सुनिश्चित हो सके, जिससे शांति स्थापित हो सकेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here