संभल: कार व बाइक की भिड़ंत में तीन की मौत, छह लोग घायल

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर बहजोई-बबराला के बीच गांव जैतपुर की मढ़ैया के निकट कार व बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें जिला मुरादाबाद के थाना बिलारी के मोहल्ला हर्ष नगर निवासी बाइक सवार महिला श्यामा देवी (55) व उनका धेवता अनमोल (25) समेत कार सवार थाना चंदौसी के मोहल्ला संभल गेट निवासी सफाईकर्मी प्रवेश (38) की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं संभल गेट निवासी कार चालक महावीर समेत युवती महक, महिला प्रभा, दीपा व उसकी बेटी जय शिखा तथा बाइक सवार थाना बिलारी के मोहल्ला साहू कुंज निवासी बालिका संगम घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल महावीर समेत प्रभा को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

हादसा रविवार को को हुआ। प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह पंवार ने बताया कि घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया। वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश के पास से निर्वाचन का कार्ड भी मिला।

जात करने के लिए नियावली व कादराबाद के निकले थे कार सवार

परिजनों के मुताबिक कार सवार विकासखंड बनियाखेड़ा के गांव भुलावई में तैनात सफाई कर्मी प्रवेश अपने परिवार वालों के साथ कार में सवार होकर रविवार को सुबह घर से देवी मां की जात करने नियावली व कादराबाद के लिए निकले थे। पहले तो सभी ने नियावली में जात लगाई। इसके बाद सभी लोग कार में सवार होकर कादराबाद के लिए निकले थे कि कार व सामने आ रही बाइक आपस में भिड़ गईं और हादसा हो गया।

धेवते के साथ बेटी के घर बुलंदशहर से लौट रही थी श्यामा देवी

बहजोई। दामाद कृष्ण कुमार के मुताबिक श्यामा देवी शनिवार को अपने धेवते अनमोल व धेवती संगम के साथ अपनी दूसरी बेटी के बुलंदशहर के किला गांव में गई थीं। रविवार को बाइक पर सवार होकर तीनों घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। जिसमें महिला और उनके धेवते की मौत हो गई। जबकि धेवती चोटिल है।

एक वर्ष पहले हुई थी अनमोल की शादी

कृष्ण कुमार ने बताया कि अनमोल की शादी करीब साल भर पहले हुई थी। अनमोल मजदूरी करता था। पति की मौत से पत्नी मुस्कान पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों का कहना रहा कि यदि अनमोल ने हेलमेट लगाया होता तो हादसे में जान बच सकती थी। वहीं पाठकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर हेलमेट नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here