संबित पात्रा का पलटवार, कहा- राहुल ने हिंदुत्व पर किया प्रहार, यह कांग्रेस का चरित्र है

नई दिल्ली : भाजपा ने सलमान खुर्शीद के बाद अब सीधे-सीधे राहुल गांधी पर हमला बोला है और कहा है कि कांग्रेस के तमाम नेता राहुल गांधी के इशारे पर ही हिंदू धर्म के विरोध में अनर्गल बयान दे रहे हैं.

वैसे तो हमेशा से हिंदुत्व की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए हिंदुत्व का मुद्दा हमेशा फायदे का विषय रहा है लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी से पहले ही हिंदुत्व पर प्रहार करके कांग्रेस ने इस मुद्दे को जगा दिया है.

पहले सलमान खुर्शीद और अब खुद राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर बयान देकर सियासत में इस मुद्दे को एक बार फिर से तूल दे दिया है. राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी जो हिंदुत्व पर बयान दे रहे हैं वह संयोग नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कहने पर ही कांग्रेस के दूसरे नेता भी समय-समय पर हिंदुत्व पर अनर्गल बयानबाजी करते रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बड़ा दुखद विषय है कि 24 घंटे के भीतर हिंदू धर्म के ऊपर तीन बार प्रहार कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया है. सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी और अब स्वयं उनके सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने प्रहार किया है.

उन्हाेंने कहा कि राहुल गांधी जी ने सलमान खुर्शीद के वक्तव्य पर, उनकी किताब के ऊपर अपनी सफाई रखी है. उन्होंने हिंदू धर्म और हिंदुत्व के ऊपर प्रहार किया है. ये कांग्रेस और गांधी परिवार का चरित्र रहा है कि जब भी उनको मौका मिलता है तो वे हिंदू धर्म पर प्रहार करते हैं.

पात्रा ने कहा कि 17 दिसंबर 2010 को राहुल गांधी ने कहा था कि देश को आतंकवाद से ज्यादा खतरा हिंदुओं से है. पी चिदंबरम ने 25 अगस्त 2010 को पहली बार भगवा आतंकवाद शब्द का प्रयोग किया था. एक अखबार ने राहुल गांधी का वक्तव्य छापा था कि हां हम मुसलमानों की पार्टी हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सलमान खुर्शीद हिन्दू धर्म के विरोध में कहते हैं, उसको बोको हराम और ISIS से कंपेयर करते हैं या शशि थरूर हिन्दू तालिबान कहते हैं या भगवा आतंकवाद कहा जाता है, जो शब्द दिग्विजय सिंह जी और मणिशंकर अय्यर हिन्दू धर्म के खिलाफ प्रयोग करते हैं. दरअसल ये संयोग नहीं प्रयोग है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here