संगरूर: जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, आठ हुई संख्या

संगरूर के गांव गुज्जरां में जहरीली शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए चार और लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद इस मामले में मृतकों की संख्या आठ हो गई है। 

गुरुवार को सुनाम के नजदीकी गांव उपली के 37 वर्षीय गुरसेवक सिंह और भोला सिंह की मौत हो गई है। गुरसेवक सिंह अपने ससुराल गुज्जरां गांव गया था, जहां जहरीली शराब पीने से उसकी हालत बिगड़ गई थी। इलाज के लिए उसे संगरूर से पटियाला भेजा गया जहां देर रात को उसकी मौत हो गई। भोला सिंह भी देर रात मौत के आगोश में समा गया। इसके अलावा कृपाल सिंह और कुलदीप सिंह दोनों ढंढोली खुर्द निवासी ने भी दम तोड़ दिया।

गांव गुज्जरां में बुधवार को जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में गांव के ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गांव गुज्जरां के लोगों ने बताया कि उनके गांव के भोला सिंह (50), परगट सिंह (42), निर्मल सिंह (42) और जगजीत सिंह (30) ने मंगलवार रात को गांव के ही किसी व्यक्ति से शराब लेकर पी थी।

सुबह लगभग 4 बजे के आसपास उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसके अलावा गांव के ही छह अन्य व्यक्तियों की शराब पीने से हालत बिगड़ी थी, उनकी भी मौत हो गई है। मरने वाले सभी मजदूरी करते थे।

एसडीएण दिड़बा को जांच का जिम्मा
डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि हाई पावर जांच कमेटी में एसडीएण दिड़बा को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। डीएसपी दिड़बा, सीनियर मेडिकल अधिकारी दिड़बा और ईटीओ दिड़बा (आबकारी) कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि सेहत, एक्साइज विभाग, पुलिस और सिविल प्रशासन पर आधारित इस टीम की रिपोर्ट के बाद इस घटना के लिए जिम्मेवार व्यक्तियों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा प्रशासन ने गांव गुज्जरां में घर-घर सर्वेक्षण शुरू करवा दिया है कि किसी व्यक्ति की सेहत बिगड़ने पर तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया करवाई जा सके। एसएसपी सरताज सिंह चहल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और कथित आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कत्ल का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान सुखविंदर सिंह सुखी और मनप्रीत सिंह मनी को गिरफ्तार किया गया है, जो गांव के ही रहने वाले हैं।

ढींडसा ने की मृतक परिवारों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग
गांव गुज्जरां में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने प्रदेश सरकार को घेरा है। ढींडसा ने कहा कि सीएम भगवंत मान के गृह जिले में हुई इस घटना ने सरकार पर सवालिया निशान लगा दिया है। आप की ओर से संगरूर को सियासी राजधानी बताया जाता है। कर एवं आबकारी मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। आम आदमी पार्टी सरकार में भ्रष्टाचार के बोलबाले का प्रत्यक्ष प्रमाण यह हादसा है।

सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी सिर्फ खानापूर्ति के लिए है। उन्होंने कहा कि मामले में जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पंजाब सरकार इस हादसे में मरने वालों के परिवारों को एक करोड़ रुपये दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here