गुजरात के CM विजय रूपाणी के इस्तीफे पर बोले संजय राउत- ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। संजय राउत ने कहा कि ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है। बता दें, विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफे के बाद गुजरात में सियासी हलचल तेज हो गई है। गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी किस चेहरे को राज्य की कमान सौंपेगी, इस पर सबकी नजर टिकी है।

गुजरात में नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। इस बीच गांधीनगर पहुंचे पर्यवेक्षक और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि आज बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की जा रही है। गुजरात के नेताओं से चर्चा के बाद केंद्रीय नेतृत्व नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला करेगा। इससे पहले प्रहलाद जोशी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल के आवास पर गए थे, जहां नए मुख्यमंत्री के मद्देनजर सियासी हालात पर मंथन किया। इस बैठक में बीजेपी के विधायक भी मौजूद रहे। नए मुख्यमंत्री की रेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला के अलावा गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल के नाम भी आगे हैं। हालांकि, सीआर पाटिल कल कह चुके हैं कि वो इस रेस में नहीं है।

ये बीजेपी का अंदरूनी मामला: संजय राउत

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफा पर बयान देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा, हम उत्तर प्रदेश में करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जो अगले साल होंगे। गोवा में हम 20 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, हम गठबंधन कर सकते हैं। बता दें, शिवसेना ने एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। अब पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का कहना है कि 100 सीटों चुनाव लड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here