संजय राउत ने डीजीपी पर साधा निशाना, कहा- राजकीय तांडव करने का मिला इनाम

बिहार के चर्चित पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है. अब क्या वह राजनीति में कदम रखेंगे या नहीं इसपर राजनीति शुरू हो चुकी है. अबतक गुप्तेश्वर पांडे खुद राजनीति में आने से साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं. लेकिन इस बीच उनके जेडीयू में जल्द शामिल होने की बातें भी कही जा रही हैं. इसपर शिवसेना सांसद संजय राउत ने उनपर निशाना साधा है.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में गुप्तेश्वर पांडे ने खुलकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. अब संजय राउत ने गुप्तेश्वर पांडे पर निशाना साधते हुए कहा है कि सुशांत केस में पांडे ने राजकीय तांडव किया था, जिसका अब उन्हें इनाम मिलनेवाला है.

गुप्तेश्वर पांडे पर संजय राउत ने कहा, ‘जो पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाएगी उसपर लोग भरोसा नहीं कर सकेंगे. महाराष्ट्र पर ‘राजकीय तांडव’ के पीछे का उनका एजेंडा अब साफ हो चुका है. मुंबई केस (सुशांत सिंह राजपूत केस) पर बयानबाजी करके वह राजनीतिक एजेंडा चला रहे थे, जिसका अब उन्हें इनाम मिलनेवाला है.’

दूसरी तरफ गुप्तेश्वर पांडे अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन नहीं की है. मैंने अबतक कोई फैसला नहीं लिया है. जहां तक समाज सेवा की बात है, वो तो मैं बिना राजनीति में आए भी कर सकता हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here