जल्द खुल सकता है करतारपुर कॉरिडोर

करतारपुर कॉरिडोर गुरु नानक देव की जयंती प्रकाश उत्सव से पहले खुल सकता है. पंजाब बीजेपी से जुड़े नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग रखी है. बैठक के बाद बीजेपी नेताओं ने उम्मीद जताई है कि करतारपुर कॉरिडोर को जल्द ही खोला जा सकता है. इसके अलावा पंजाब बीजेपी नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह की बैठक भी हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में पंजाब चुनाव, आंतरिक सुरक्षा, किसान आंदोलन, और संगठन को लेकर चर्चा हुई है. पंजाब भाजपा के नेताओं का दल गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचा था. 

सिख श्रद्धालुओं के लिए अहम है कॉरिडोर

बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर सिख श्रद्धालुओं के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन राजनीतिक पार्टियों के लिए इसके सियासी मायने भी हैं. यही वजह है कि पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग की तो कुछ दिनों पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू कुछ दिन पहले कॉरिडोर देखने डेरा बाबा नानक पहुंच गए. इसके बाद अकाली दल से लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी यह मुद्दा उठाया था. बीजेपी को भी पता है कि यह मुद्दा आगामी विधानसभा चुनावों में एक अहम मुद्दा बन सकता है लिहाजा बीजेपी नेता भी इस मांग के साथ केंद्र सरकार तक पहुंच गए और अब उम्मीद कर रहे हैं कि करतारपुर कॉरिडोर 19 गुरु पर्व तक खुल जाएगा.

शाह से मिले पंजाब बीजेपी नेता

कोरोना के चलते मार्च 2020 में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए यात्रा को निलंबित कर दिया गया था. इस कॉरिडोर से श्रद्धालु भारत से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक के लिए बिना वीजा के सीमा पार कर सकते हैं. करतारपुर कॉरिडोर सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव के निर्वाण स्थल करतारपुर साहिब को भारत में गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक श्राइन को जोड़ता है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here