स्कूल बस हादसा: सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दुर्घटना से पहले खेड़ी में 10 मिनट रुकी बस

महेंद्रगढ़ के गांव उन्हानी के पास हुए भीषण सड़क हादसे से पूर्व बस को गांव खेड़ी के एक युवक ने चाबी छीन कर में दस मिनट रोके रखा था। हादसे से पूर्व जब गांव खेड़ी बस स्टैंड पर युवक द्वारा इस बस को रोका गया था तो बस में कोई भी बच्चा सवार नहीं थी। उस समय बस में चालक के अलावा चार-पांच अन्य लोग सवार थे जो सभी शराब पीए हुए थे।

गांव खेड़ी निवासी अरूण कुमार ने बताया कि जब वह गांव सेहलंग की ओर से अपने खेतों से आ रहा था तो बस चालक धर्मेंद्र निवासी सेहलंग ने लापरवाही से बस चलाते हुए उसकी बाइक के सामने से कट मारा तो व बाल-बाल बचा था। इसके बाद बस का पीछा कर खेड़ी गांव के बस स्टैंड पर रोक लिया था। उस समय बस में कोई बच्चा नहीं था बल्कि चार-पांच अन्य लोग सवार थे जो केबिन में बैठे थे। जब वह चाबी निकालने के लिए आगे बढ़ा तो उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। स्कूल प्रबंधन से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि दस मिनट में कॉल करके पता करते हैं। इसके बाद चालक धर्मेंद्र ने बस चला दी तथा कुछ ही दूरी पर चार-पांच बच्चों को भी बस में बैठा लिया था।

गांव के बस स्टैंड पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बस को रोके रखा था तथा युवा अरूण कुमार ने स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया था। लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया। बस सुबह 7:17 बजे खेड़ी बस स्टैंड पहुंची है तथा दस मिनट रोकने के बाद 7:27 बजे रवाना हुई है। इसके बाद गांव खेड़ी से अन्य बच्चों को बैठाकर खरकड़ा बास, झाड़ली तथा धनौंदा से बच्चों को बैठाकर 8:30 बजे उन्हाणी हैफेड गोदाम के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here