दिल्ली में 5 अक्टूबर तक सभी छात्रों के लिए बंद रहेंगे स्‍कूल, केजरीवाल सरकार ने दिया आदेश

दिल्ली सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 5 अक्टूबर 2020 तक दिल्ली में छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान सभी ऑनलाइन क्लासेस पहले की तरह जारी रहेंगे।

दिल्ली सरकार ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है जिसके अनुसार जरूरत के हिसाब से पुराने दिशानिर्देशों के मुताबिक, टीचर्स और अन्य कर्मचारियों को स्कूल बुलाया जा सकता है। इस सर्कुलर के बारे में कर्मचारियों, अभिभावकों और छात्रों को फोन कॉल/एसएमएस या अन्य माध्यमों से जानकारी देने के लिए सरकारी, ऐडेड, निजी और एमसीडी समेत दिल्ली के सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी ताजा आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 अक्टूबर 2020 तक दिल्ली में छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लासेस और टीचिंग-लर्निंग एक्टीविटी हमेशा की तरह जारी रखी जा सकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here