कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, अलर्ट रहें – हर्षवर्धन

देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी आई है और ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि दूसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर है।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस के इस दौर में सतर्क रहें। अपनी तरफ से कोई ढिलाई न बरतें।

हर्षवर्धन ने आगे कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। दिल्ली में निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी से गिरावट आई है। लेकिन पिछले डेढ़ साल के अनुभव से यह समझ आया है कि किसी भी स्थिति में आराम से नहीं बैठ सकते हैं और हमें हमेशा अलर्ट रहने की जरूरत है। 

उन्होंने आगे कहा कि यह खुशी की बात है कि पिछले 6 महीने वैक्सीन उपलब्ध है। इसलिए हम अधिक से अधिक लोगों पर टीका लगाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत सकते हैं। पिछले 2 हफ्तों में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अब तक कुल 32,90,29,510 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, भारत में 102 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 40,000 से कम आए हैं। कोरोना वायरस के एक्टिव मामले कुल मामलों के 1.82 फीसदी है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 96.87 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12 फीसदी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here