त्यौहारों को लेकर सहारनपुर में धारा-144 लागू

सहारनपुर। जिला प्रशासन ने सहारनपुर में धारा-144 लागू कर दी है। जिलाधिकारी ने अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए एक दिसंबर तक जिले में धरना प्रदर्शन और जुलूस तक पर रोक लगा दी है। अपने आदेशों में उन्होंने कहा है कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए यह आदेश पारित किया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि, कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर ऐसे कृत्य कर सकते हैं जो वैश्विक महामारी को बढ़ावा दे सकते हैं और इन कृत्यों से लोक परिशांति भंग हो सकती है। इसी को देखते हुए पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। धारा-144 लागू होने के बाद अब जिले में कहीं भी तीन से अधिक व्यक्ति बिना किसी सक्षण अधिकारी की अनुमति कोई प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं और ना ही कोई धरना दे सकते हैं। कोई भी व्यक्ति कोई ऐसा कार्य नहीं करेगा जो किसी जातीय हिंसा या इसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न हो।

सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन नहीं कर सकेंगे,बगैर वाहन किसी भी व्यक्ति काे डीजल पेट्रोल नहीं मिलेगा। हड्डी और पशु अवशेष लेकर चलने वाले वाहन बंद रहेंगे, बिना आईडी होटल-सराय में कोई कमरा नहीं मिलेगा। कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर भ्रमण नहीं कर सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here