कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा नहीं रहे, 93 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें वोहरा ने अपनी अंतिम सांस दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में ली है। बता दें मोती लाल वोरा उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं। 

गांधी परिवार के थे करीबी
मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे। साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए अहमद पटेल को दी थी। अहमद पटेल का भी पिछले दिनों निधन हो गया था।कांग्रेस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

वोरा नेशनल हेराल्ड केस के कारण विवादों में रहे
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर की संपत्ति के विवाद में मोतीलाल वोरा विवादों में भी रहे। इस केस को लेकर कोर्ट में अभी भी सुनवाई चल रही है। अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड,यंग इंडियन और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में शामिल तीनों संस्थाओं में मोतीलाल वोरा को महत्वपूर्ण स्थान मिला हुआ था। मोतीलाल वोरा 22 मार्च 2002 को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने थे। उन्होंने इससे पहले भी ऑल इंडिया कांग्रेस कार्यसमिति के कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। इसके अलावा मोतीलाल वोरा 12 फीसदी के शेयरधारक और युवा भारतीय निर्देशक भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here