मकान आवतरण को बनेगा अलग से एससी प्रकोष्ठ

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एससी वर्ग के प्लॉट, आवास योजना और मकान मरम्मत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए अलग से विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। अलग से पोर्टल बनाकर अधिकारी भी नियुक्त करेंगे। आउटसोर्सिंग की भर्तियों में आरक्षण व्यवस्था को लागू किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने बुधवार को चंडीगढ़ में अपने आवास पर हरियाणा भाजपा एससी मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के साथ सीधे संवाद के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद के दौरान धरातल पर आने वाली समस्याओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में एससी के बैकलॉग को भरने के लिए पहले भी काम किया गया है और आगे भी इस दिशा में काम करेंगे।

महापुरुषों की जयंती पर ब्लॉक स्तर पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करें। सरकार ने इसके लिए संत महापुरुष विचार सम्मान योजना के तहत 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में संबंधित जिला उपायुक्त को एक महीना पूर्व सूचित करें ताकि समय से राशि मिल सके। मनोहर लाल ने कहा कि अपने अधिकारों को दमखम से लें। अन्याय के खिलाफ खड़े होना अति आवश्यक है। यदि कोई अधिकारी योजना के लाभ की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत करें। ऐसे अधिकारी के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


एससी चौपालों में स्थापित करेंगे पुस्तकालय
एससी चौपालों में लाइब्रेरी की व्यवस्था करने के लिए जल्द ही सर्वे कराकर योजना को सिरे चढ़ाया जाएगा। अधिकारियों को सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। परिवार पहचान पत्र का डाटा पूरी तरह से सत्यापित होने के बाद 5 से 15 साल तक का कोई भी बच्चा स्कूल से ड्रॉप आउट नहीं होगा। हर बच्चे को ट्रैक किया जाएगा। वह शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं रहेगा।

लाल डोरा से बाहर के लिए भी बनाएंगे रजिस्ट्री की योजना
कई कार्यकर्ताओं के लाल डोरे संबंधी समस्या बताने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में लाल डोरे के बाहर रह रहे लोगों के लिए भी जल्द रजिस्ट्री संबंधी योजना अमल में लाई जाएगी। एससी बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने इन बस्तियों में समस्याओं को जानने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए जरूरत पड़ने पर मनरेगा के माध्यम से भी काम कराएं। मेवात क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से एससी बस्तियों में कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here