दिल्ली में ओमिक्रॉन के सात नए मामले

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में सात नए ओमिक्रॉन संक्रमित सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 64 पहुंच गई है। हालांकि इसमें से 23 लोग पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं।

64 मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने ओमिक्रॉन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं। इस बैठक में होम आइसोलेशन के सिस्टम को और दुरुस्त करने की भी चर्चा हो रही है।

बुधवार को सामने आए थे तीन नए संक्रमित
बुधवार को राजधानी में तीन और लोग संक्रमित मिले, जिसके बाद दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई थी। वहीं बुधवार की देर शाम राजधानी में लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा लोगों के संक्रमित मिलने की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 125 लोग संक्रमित मिले हैं। जोकि बीते जून माह के बाद सबसे अधिक मामले हैं। पिछले दो दिन में ही देखें तो दिल्ली में 227 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 63,313 सैंपल की जांच की गई थी जिनमें 0.20 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 58 मरीजों को छुट्टी दी गई है। फिलहाल राजधानी में एक बार फिर से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 600 पार हो चुकी है। कुल सक्रिय मामले 624 में से 289 मरीज अपने अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। जबकि 210 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। इनके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 184 हो चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here