कोटा में बोले शाह: एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण नहीं हटेगा

शाह ने कहा ने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी के झूठ में न फंसे। आरक्षण को लेकर वो भ्रम फैला रहे हैं, जब तक भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जिंदा है हम एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को हटाने नहीं देंगे। ये मोदी की गारंटी है।

हमने देश को सुरक्षित बनाया
हमारे पास पूर्ण बहुमत दस सालों से है। आपने 2014 और 2019 में भी पूर्ण बहुमत दिया है। हमने बहुमत का उपयोग आरक्षण हटाने के लिए नहीं किया। कांग्रेस वालों आपको बहुत मिला तो आपने इमरजेंसी डाली थी। हमें बहुमत मिला हमने 370 को समाप्त किया। हमने राम मंदिर बनाया। हमने हिंदू, बौद्ध, सिख शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए सीएए लेकर आए। हमने वोट का उपयोग गरीबी को हटाने के लिए किया। देश को सुरक्षित बनाने के लिए किया।

आरक्षण के नाम पर कांग्रेस झूठ फैला रही
कोटा चुनावी जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। जनता को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों तक गरीबी हटाओ के नारे से वोट लिया गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। मोदी जी ने 25 करोड़ गरीबों का गरीबी रेखा के बाहर निकालने का काम किया। हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है। वो झूठ फैलाने में लगे हैं कि 400 सीटें भाजपा को मिलेंगी तो आरक्षण चला जाएगा। ये असल में झूठ के सरदार हैं। 

भीम विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चित्तौड़गढ़ लोकसभा में सभा व रोड शो करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना होकर राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के भीम विधानसभा में शनिवार तीन बजे लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद जोधपुर आगे के कार्यक्रम में प्रस्थान करेंगे।

इस सभा की तैयारियों को लेकर भीम विधायक व लोकसभा संयोजक हरि सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह चौहान, मान सिंह, बारहठ पूर्व सांसद पुष्प जैन राजेन्द्र मेवाड़ा सहित जिला पदाधिकारी सभा स्थल की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए देर रात तक लगे रहे।12:50 PM, 20-APR-2024

भीलवाड़ा के शकरगढ़ में अमित शाह की विशाल जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ ग्राम में शनिवार को भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में भाजपा की चुनावी महासंकल्प सभा का आयोजन हुआ। इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। अपने चिर-परिचित अंदाज में अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा वार करते हुए कहा कि राजस्थान की 25 सीटें बीजेपी जीत रही है। इसमें कोई शक नहीं है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here