शहडोल: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म, नहीं भर सके उड़ान

राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर फ्यूल न होने की वजह से शहडोल से उड़ान नहीं भर सका. इस वजह से राहुल गांधी को शहडोल के ही एक निजी होटल में रुकना पड़ा. अब वह कुल सुबह 6 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार को शहडोल में सभा थी. जनसभा के बाद उन्हें शहडोल से रवाना होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर में फ्यूल न होने की वजह से राहुल गांधी यहीं फंस गए. पहले जबलपुर से फ्यूल मंगाने का इंतजाम किया गया, लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्यूल पहुंचने में देरी हुई. ऐसे में राहुल गांधी को शहडोल के ही एक बड़े होटल में ठहराया गया है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

खराब मौसम की वजह से हुई फ्यूल आने में देरी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि चॉपर का फ्यूल आने में खराब मौसम की वजह से देरी हुई. शहडोल में पानी और ओले गिरे हैं. इस वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकेगा. राहुल गांधी आज रात शहडोल में ही रुकेंगे ओर सुबह जबलपुर रवाना होंगे. हालांकि बताया जा रहा है कि जबलपुर से फ्यूल मंगाया जा रहा था, लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्यूल समय से नहीं पहुंच पाया.

मंडला के बाद शहडोल में जनसभा करने पहुंचे थे राहुल

राहुल गांधी सोमवार को मंडला लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां जनसभा के बाद वह मंडला लोकसभा क्षेत्र में गए, यहां बाणगंगा मेला मैदान पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद राहुल गांधी को शहडोल से निकलना था, लेकिन फ्यूल की कमी की वजह से ऐसा हो नहीं सका. बाद में राहुल गांधी को सड़क मार्ग से ले जाने पर भी विचार हुआ. हालांकि मौसम खराब होने की वजह से ऐसा नहीं किया जा सका.

पहुंच जाता फ्यूल तो रवाना हो जाते राहुल गांधी

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने की जानकारी होते ही जबलपुर से फ्यूल मंगाया गया था. शहडोल एसपी प्रतीक कुमार ने बताया कि फ्यूल समय पर पहुंच नहीं पाया. इस वजह से राहुल गांधी को शहडोल में ही रात्रि विश्राम करना पड़ना पड़ा. बताया जा रहा है कि खराब मौसम और बारिश की वजह से फ्यूल आने में देरी हुई. इसी वजह से राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here