शाहरुख खान की डंकी फिल्म गुरुवार को पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर शाहरुख के फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हापुड़ में शाहरुख खान का एक ऐसा फैन सामने आया है, जिसने शाहरुख की इस फिल्म के लिए सिनेमा हॉल की पूरी 260 सीटें बुक कराई और शाहरुख के सभी फैन्स को अपनी ओर से फ्री में फिल्म दिखाई है। शाहरुख खान के पोस्टर को दूध से नहलाया भी गया।
हापुड़ के आवास विकास निवासी वसीम खान ने अपना फैन क्लब बना रखा है, जिसका नाम भी उसने शाहरुख खान के नाम पर एसआरके रखा है। वसीम खान ने बताया कि वह बचपन से उनका बहुत बड़ा फैन है। उनके द्वारा शाहरुख खान के पोस्टर बनवाए गए हैं। उनके पोस्टरों को दूध से नहलाया गया और मिठाई बांटी गई। सिनेमा हॉल की सभी सीटों को बुक कराकर अपने दोस्तों और उन सभी लोगों को फिल्म दिखाने के लिए लेकर आये हैं, जो शाहरुख के फैन हैं। इस मौके पर हापुड़ शाहरुख खान फैंस क्लब से वसीम, आबिद, मोहसीन, उजैर आलम, जैद, जीशान, आमिर मनसूर, शहजाद मौजूद रहे।