शामली: भाजपा नेत्री के जेठ की बेरहमी से पीटकर और गला घोंटकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

शामली जनपद के आदर्श मंडी थानाक्षेेत्र के कस्बा बनत के जंगल में सेंहटा मार्ग पर किसान की शुक्रवार की रात में बेहरमी से पीट-पीटकर और रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। किसान का शव चारे के खेत में पड़ा मिला। मृतक अविवाहित था और खेत में नलकूप पर ही रहता था। एसपी अभिषेक ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कस्बा बनत के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी भाजपा पश्चिम क्षेत्र महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री पूनम राणा ने शनिवार सुबह करीब दस बजे आदर्श मंडी थाना पुलिस को सूचना दी कि उनके जेठ शोकेंद्र राणा (55) का शव खेत में नलकूप के निकट पड़ा है। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

एसपी अभिषेक, एएसपी ओपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम व सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक सात भाइयों में पांचवें नंबर का था और अविवाहित था। सातों भाइयों के पास करीब 43 बीघा खेती की जमीन है और सभी भाई अलग-अलग रहते हैं। मृतक शोकेंद्र कई साल से गांव से करीब 300 मीटर दूर सेंहटा मार्ग पर स्थित खेत में अपने नलकूप पर ही रहता था।

मृतक के सिर पर गहरी चोट के अलावा शरीर पर कई जगह चोट के के निशान मिले हैं। हत्यारों ने किसान की पीट-पीटकर और रस्सी से गला घोंटकर हत्या की है। नलकूप के निकट सड़क पर और पेड़ पर खून के निशान मिले हैं, जिससे माना जा रहा है कि हत्यारों ने उनके सिर को पेड़ व सड़क पर पटका है। इसके बाद शव को निकट ही ज्वार (चारा) के खेत में डालकर फरार हो गए। शनिवार सुबह राहगीरों ने शव को खेत मेें पड़ा देखकर उसके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

पुलिस के अनुसार मौके से शराब के कई खाली पव्वे भी मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसपी अभिषेक ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है। सर्विलासं टीम और फोरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

रात दस बजे घर से नलकूप पर गया था किसान
परिजनों ने बताया कि शोकेंद्र शुक्रवार शाम करीब सात बजे खेत से गांव में अपने घर पर गया था। वह करीब दस बजे तक घर पर रहा और इसके बाद वह नलकूप पर सोने के लिए चला गया। मृतक का सबसे बड़ा भाई जगपाल उर्फ मायाराम रिटायर्ड फौजी है। इससे छोटे योगेंद्र, देवेंद्र, उपेंद्र है।

मृतक शोकेंद्र पांचवें नंबर का था। इससे छोटे भाई नरेंद्र व जितेंद्र राणा है। परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद या रंजिश नहीं है। इसके बाद भी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस का मानना है कि हत्या से पहले शोकेंद्र का हत्यारों से कोई विवाद हुआ है, या पहले से किसी से कोई विवाद रहा हो। इसी वजह से उसकी हत्या की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here