शामली: गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक का निधन

शामली,19 मई। गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन सिंह मलिक का बुधवार को निधन हो गया।

वह करीब 94 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे।

परिजनों के अनुसार किसान संगठनों ने बाबा हरिकिशन मलिक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

परिजनों के अनुसार उनका ऑक्सीजन लेकर कम होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हरिकिशन मलिक परिवार में उनके दो पुत्र राजेन्द्र सिंह व बिजेन्द्र सिंह व दो बेटियां शकुंतला व मुनेश हैं।

किसान यूनियन के अध्यक्ष सवित मलिक ने बताया कि बाबा हरिकिशन मलिक के निधन से उन्हें गहरा आघात लगा है।

किसान हित की आवाज बुलंद करने वाले बाबा हरिकिशन मलिक ने 1985 में गठवाला खाप की कमान संभाली थी।

इसके बाद 1987 के किसान आंदोलन में भी उन्हें बढ़-चढ़कर भाग लिया था।

हरिकिशन मलिक हमेशा किसानों और मजदूरों की आवाज बनकर उनकी मदद करने को तैयार रहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here