शामली: उप-मुख्यमंत्री मौर्य ने 29 मार्गों का वर्चुअली किया लोकार्पण

शामली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न मार्गों, सेतुओं एवं भवनों के कार्याें का वर्चुअली शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिनमें शामली जनपद के कुल 29 मार्गाे का शिलान्यास भी शामिल रहा। इस अवसर पर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा उप्र के विभिन्न मार्गों, सेतुओं तथा भवनों का वर्चुअली शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। उप मुख्यमंत्री ने शामली जनपद के कुल 29 मार्गों का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर बनत स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, ब्लाक प्रमुख शामली जयदेव मलिक, राजीव कुमार चेयरमैन बनत, किसान मोर्चा से सत्यपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, बंटी चौधरी के अलावा पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता प्रेमसिंह, सहायक अभियंता विपिन कुमार जैन, सहायक अभियंता ललित कुमार अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संबोधन को सुना। विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य करा रही है। चाहे सडक हो, पुल अथवा भवनों का निर्माण हो, सरकार हर वर्ग के लोगों को भी योजनाओं का पूरा लाभ दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। पीडब्लूडी विभाग के अधिशासी अभियंता प्रेमकुमार ने बताया कि बुधवार को शामली जनपद के कुल 29 मार्गों जिनकी कुल लंबाई 76.430 किलोमीटर तथा कुल लागत 66.23 करोड है, का भी उप मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here