शामली: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई..!

हिमांशु गौतम, शामली।

शामली। किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्षा संतोष देवी द्वारा जिले के गन्ना उद्यान और पशुपालन कृषि विभाग के 32 प्रगतिशील किसानों को शॉल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शहर के माजरा रोड स्थित कृषि बीज गोदाम कृषि भवन में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जसजीत कौर व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष देवी ने कृषि गोष्ठी और कृषि मेले का शुभारंभ फीता काटकर चौधरी चरण सिंह के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित करके शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु कृशकों को एक्सपोजर विजिट कराये तथा जनपद में जैविक खेती करने वाले कृशकों के खेतो पर भ्रमण करायें। कृशकों को गन्ना भुगतान पर अस्वस्थ किया कि 31 दिसंबर तक पुराना भुगतान कर दिया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वः चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त कृशकों से अपील की कि गौवंश को निराश्रित न छोडे तथा फसल अवषेशों को न जलाये। गॉव में अपने टयूबवेलों को आवष्यकतानुसार ही चलाये तथा पानी बचायें। किसान सम्मान दिवस के आयोजन पर उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी ने कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान दिवस में आये सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कृशकों को कृशि विभाग में संचालित योजनाओं के विशय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कृषिकों को अवगत कराया की फसलो के अवशेश जलाने के बजायें उनका डी कम्पोजर के माध्यम से जैविक खाद बनाया जायें, किसान मानधन योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राश्टीय कृशि विकास योजना की जानकारी भी दी गयी।
जिला कृशि अधिकारी हरीषंकर द्वारा कृशको सें कृशि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अपील की तथा बताया कि कृशक पंजीकरण हेतु आवष्यक अभिलेख जिसमें आधार कार्ड ,खतौनी ,बैंक पास बुक तथा मो0 नम्बर की आवष्यकता होती है, कृशको को बिना पंजीकरण कृशि विभाग द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ नही मिल सकता, रबी 2020-21 में राजकीय बीज गोदामों पर उपलब्ध गेहॅू बीज, जिप्सम की उपलब्धता के बारे मे भी बताया गया।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग मे संचालित योजनाओ के विशय मे कृशको/पशुपालको को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी, जिसमे मुख्य रूप से राश्ट्रीय पषुधन बीमा योजना में 2.25 प्रतिषत प्रीमियम देना होता है, जिसमें से 25 प्रतिषत सामान्य एवं पिछडा वर्ग को स्वयं वहन करना होगा, तथा अनु0/अनु0जनजाति को 10 प्रतिषत देना है। तथा 1 अप्रैल से 92 प्रतिषत का (फीमेल)सीमन आ रहा है, जिसका मूल्य 1298 रू0 प्रति होगा। परन्तु कृशकों को 300 रू0 उपलब्ध होगा। पषुपालकों द्वारा पषुओं में बांझपन की समस्या के विशय में अवगत कराया कि बांझपन से निजात पाने के लिये 05 दिनों तक विटामिन ।ृक्ृम्.3 के इन्जेकषन लगवाये जाये तथा पषुओं को मिनरल मिक्चर खिलाया जाये।कृशि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 ओमकार सिंह ने आम के बागों में सन्तुलित उर्वरक प्रयोग समय से करने तथा कीट/रोग की रोकथाम के उपायों पर, डा0 एस0पी0 सिंह ने जैविक खेती, डा0 विकास मलिक ने गेहॅू व गन्ना फसल पर गन्ना बुवाई, बीजषोंधन, गन्ना बधाई तथा कीट/रोग प्रबन्धन हेतु बताया गया। डा0 सतीष कुमार ने फसल अवषेश प्रबन्धन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिला अग्रणी बैक प्रबन्धक षामली द्वारा पात्र कृशकों से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की अपील की।

गोष्टी में संयुक्त रूप से कृषि विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग एवं पशुपालन विभाग प्रत्येक एक से 08 कृशक कुल 32 कृशकों को प्रषस्ति पत्र एवं षॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वः चौधरी चरण सिंह की जीवन षैली पर विस्तार पूर्वक प्रकाष डालते हुए उनकी कर्म भूमि पर कृशकों से रूबरू होते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वः चौधरी चरण सिंह जी को भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की।भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 नीरजा सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हएु माननीय स्वः चौधरी चरण सिंह के जीवन षैली/कार्यषैली पर चर्चा की गयी, जैसे जमीदारी प्रथा उन्मूलन आदि कृशक हित में किये गये कार्यो पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये श्रद्वासुमन अर्पित किये तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कृशक बन्धुओं एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, पी0एन0बी0, षामली, जिला गन्ना अधिकारी, कृशि वैज्ञानिक के0वी0के0 षामली, से डा0 सतीष कुमार, ड0 ओमकार सिंह, डा0 विकास मलिक, डा एस0पी0 सिंह, जिला कृशि रक्षा अधिकारी, जिला कृशि अधिकारी, उप सम्भागीय कृशि प्रसार अधिकारी कैराना अमित कुमार, वीरेन्द्र सिंह, मॉगेराम, नरेषपाल चौहान, अजय तोमर प्रा0सहा0 ग्रुप-बी, अमित मलिक, अजीत कुमार, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here