शामली में कुख्यात बदमाश एके-47 और 1300 कारतूस के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने एके-47 के साथ संजीव जीवा गैंग के बदमाश अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। बरामद एके-47 रोमानिया की बनी बताई जा रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक क्रेटा गाड़ी सहित लगभग 1300 से भी ज्यादा कारतूस बरामद हुए हैं।

मेरठ में 11 मार्च को सरदार वल्लभाई पटेलकृषि यूनिवर्सिटी के डीन राजवीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले से भी उसके तार जुड़ रहे हैं। मेरठ में यूनिवर्सिटी के डीन राजवीर सिंह पर हुए हमले में सिसौली का रहने वाला अनिल बालियान गिरफ्तार हुआ था।

बताया गया कि अनिल बालियान जेल में बंद है। प्रोफेसर राजवीर पर इसी एके-47 से हमला किया जाना था। लेकिन बाद में योजना बदल दी। अनिल उर्फ पिंटू पूर्व में कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी मर्डर केस में जेल भी जा चुका है। 

बताया गया कि अनिल उर्फ पिंटू जनपद मुजफ्फरनगर के भौरा कलां थाना क्षेत्र के सदरुद्दीन नगर का रहने वाला है। विक्की त्यागी हत्याकांड की सीबीसीआईडी जांच में अनिल का नाम प्रकाश में आया था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था।11 मार्च को शूटर्स ने मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी डीन राजवीर सिंह पर कई गोलियां बरसाईं थीं। हालांकि, डीन हमले में जिंदा बच गए। अब जिस पर उनकी हत्या करवाने की साजिश रचने का आरोप है, वो आरती मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली है। उसके पिता रिटायर्ड एएसपी हैं और भाई पुष्पराज भटेले जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट हैं।

आरती जबलपुर वेटरनरी कॉलेज के पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में 29 अगस्त 2007 से 17 जनवरी 2014 तक असिस्टेंट प्रोफेसर रही। जबलपुर के सिविल लाइंस थाने में उसने सीनियर्स से झगड़े को लेकर कई शिकायतें भी की थीं। जॉब के दौरान ही उसने पीएचडी पूरी की, जो काफी विवादों में रही। इसे लेकर उसके खिलाफ शिकायतें भी हुई। 2014 में 20 जनवरी को आरती भटेले ने मेरठ कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट जॉइन किया।

जांच में पता चला कि डीन का विवाद महिला प्रोफेसर आरती भटेले से चल रहा था। जिसको लेकर विवि में खूब पत्राचार हुआ था। बताया गया कि आरती के संबंध बिल्डर 52 वर्षीय अनिल बालियान से हैं। आरती की शादी हो चुकी है लेकिन पति से तलाक का मामला कोर्ट में है।

अनिल अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए आरती के कॉलेज पहुंचा था। यहां दोनों के बीच मेल-मुलाकात शुरू हुई और दोनों प्यार में पड़ गए। आरती ने प्रेमी अनिल से कहा कि राजवीर सिंह यदि रास्ते से हट जाए, तो मैं डीन बन जाऊंगी।

अनिल बालियान को लालच दिया कि उसकी बेटी को यूनिवर्सिटी में नौकरी दे देगी। अनिल बालियान ने अपने साथी प्रॉपर्टी डीलर मुनेंद्र बाना को भी साथ ले लिया। आरती ने डीन के मर्डर के लिए 5 लाख रुपये में उधम सिंह गैंग के शूटर्स को सुपारी दी। 11 मार्च की रात को आरती ने डीन पर हमला कराया था। मेरठ पुलिस अनिल बालियान, मुनेंद्र बाना, उधम सिंह गैंग के शूटर आशू को गिरफ्तार कर चुकी है। आरती और दूसरा शूटर नदीम अभी भी फरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here