कांग्रेस-उद्धव सेना की जुबानी जंग से शरद पवार नाराज

लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में ठाकरे समूह ने 17 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा ने महाराष्ट्र के सियासी पारे को बढ़ा दिया है। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी ने भी कुछ उम्मीदवारों की घोषणा की है। हालांकि इसके बाद ऐसा लग रहा है कि महाविकास अघाड़ी की कलह खुलकर सामने आने लगी है। इस सूची पर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने नाराजगी जताते हुए कांग्रेस को फटकार लगाई है। अब उद्धव गुट और कांग्रेस के नेताओं की जुबानी जंग के बीच शरद पवार नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार एनसीपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में शरद पवार ने इस मुद्दे पर भी चर्चा की है। बैठक में शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए। बिना एक दूसरे से बातचीत किए इस तरह से सीटों का ऐलान नहीं करना चाहिए था। 

शरद पवार की पार्टी इन सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

भिवंडी

बारामती

शिरूर

सातारा

अहमदनगर

वर्धा

दिंडोरी

रावेर

माढा

बीड

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दलों के बीच दरार बुधवार को तब खुलकर सामने आ गई जब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने मुंबई की चार सीटों के लिए समय से पहले लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) पर तीखा हमला बोला। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए निरुपम ने कहा कि मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट के लिए अमोल कीर्तिकर की उम्मीदवारी की घोषणा गठबंधन धर्म का उल्लंघन और उन्होंने शिव सेना (यूबीटी) नेता को खिचड़ी चोर कहा। निरुपम ने उद्धव सेना गुट पर बिना किसी रोक-टोक के हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना ने एक खिचड़ी चोर को टिकट दिया है… हम खिचड़ी चोर उम्मीदवारों के लिए काम नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here