शशि थरूर ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने किया भारत का अपमान, BJP हुई हमलावर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने भारत का अपमान करते हुए कहा कि कोरोना पर पाकिस्तान के मुकाबले भारत के हालात खराब है. तबलीगी जमात की तरफदारी की. बीजेपी ने भी  पलटवार किया है. 

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कोरोनो महामारी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया के सामने भारत (India) का अपमान किया है. थरूर ने कोरोना मामले में भारत की स्थिति को पाकिस्तान से खराब बताया. थरूर ने कहा कि कोरोना से बेहतर तरीके से निपटने पर हमें पाकिस्तान से जलन हो रही है. शशि थरूर ने तबलीगी जमात को भारत में पीड़ित बताया. लाहौर थिंक फेस्ट नाम के कार्यक्रम में शशि थरूर ऑनलाइन जुड़े थे और इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भेदभाव बढ़ा है. शशि थरूर ने अपने देश का मजाक उड़ाया. शशि थरूर के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने इस मसले पर सिर्फ शशि थरूर ही नहीं राहुल गांधी को भी घेरा. 

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है, ‘थरूर ने जो बयान दिया है उस पर विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई भारत का सांसद, राहुल का गांधी का राइट हैंड ऐसे प्लेटफॉर्म अपने ही देश का मजाक कैसे उड़ा सकता है?’ पात्रा ने कहा कि थरूर भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के लिए उठाए गए कदमों की आलोचना करते हैं और पाकिस्तान की तारीफ. थरूर कह रहे हैं कि भारत में उत्तरपूर्व के लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता है जबकि भारत जैसा लोकतान्त्रिक देश कहीं नहीं है, धिक्कार है थरूर के बयान पर.

‘राहुल गांधी चीन-पाकिस्तान के हीरो’
पात्रा ने थरूर के तब्लीगी जमात के प्रति प्रेम पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें यहां कट्टरता दिख रही है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने एक बार भी पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार पर सवाल उठाए? थरूर ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ना चाहती है? पात्रा थरूर के बयान, ‘राहुल इन सब बातों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं लेकिन भारत में उनकी सुनवाई नहीं हो रहा है’ पर सवाल उठाते हैं कि कौन सुनेगा इनकी. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान पाकिस्तान में देने की क्या जरूरत थी. थरूर ने राहुल गांधी को चीन और पाकिस्तान का ‘हीरो’ बताया है.

राहुल के ट्वीट का इमरान ने उठाया फायदा
इसीलिए इमरान खान ने राहुल के एंटी इंडिया ट्वीट को भारत के खिलाफ UN  में इस्तेमाल किया था. कभी चिदंबरम आर्टिकल 370 (Article 370) को हटाना गलत है तो कभी अधीर रंजन इसे BILATERAL मामला बताते हैं. पात्रा राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि अगर वो पाकिस्तान में चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनकी पहली रैली लाहौर में हो गई. आज से मैं राहुल गांधी नहीं राहुल लाहोरी बुलाऊंगा. पात्रा कहते हैं कि अगर इसी तरह से चलता रहा तो इंडियन नेशनल कांग्रेस जल्द ही ‘पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस’ बन जाएगी. राहुल और फारुख दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here