दावानल से दहल उठे शिमला के जंगल, फायल गांव से NH की तरफ बढ़ी आग

हिमाचल प्रदेश में शिमला के साथ लगते तारादेवी क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग हाईवे तक पहुंच गई है। सोमवार देर शाम जंगल में आग लगने की घटना हुई थी। हालांकि फायर ब्रिगेड टीम ने आधी रात को आग पर काबू पा लिया था। वहीं मंगलवार को सुबह के समय जंगल में आग फिर भड़क गई।

अब आग फायल गांव के साथ लगते जंगल को तबाह कर नेशनल हाईवे की ओर बढ़ रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले एक महीने में बारिश की कमी के कारण जंगल में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।पुलिस ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त वाहन पकड़ने के बाद तारादेवी क्रॉसिंग पर खड़े कर रखे हैं। जंगल में लगी आग NH की ओर बढ़ने के कारण सड़क पर वाहनों के लिए खतरा मंडरा रहा है।

वहीं वन भूमि पर पहले ही देवदार, बान और चीड़ के दर्जनों पेड़ जलकर राख हो गए हैं। इसी तरह तारादेवी के बेहद घने जंगल में सैकड़ों वन्य जीव और लइनके आवास भी जलकर राख होने की सूचना है। वन विभाग अभी तक हुए नुकसान का आकलन नहीं कर पाया है।

मंगलवार सुबह से अग्नि शमन विभाग की 2 गाड़ियां, वन कर्मी और कुछ स्थानीय लोग जंगल में लगी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। जंगल में सूखे पत्ते और घासफूस अधिक होने और हवा चलने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। तारादेवी क्रॉसिंग के साथ अग्निशमन टीम ने 18 से 20 झुग्गियों को आग की भेंट चढ़ने से बचाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here