श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के गुरुग्राम स्थित ऑफिस पहुंची पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड ने दिल्ली पुलिस को उलझा कर रख दिया है. इस मामले दिल्ली पुलिस महरौली के साथ-साथ दूसरे जिलों की पुलिस की भी सहायता ले रही है. पुलिस श्रद्धा के शव के टुकड़ों को तलाश कर रही है. उसकी बड़ी चुनौती उसके सिर और धड़ के हिस्सों की तलाश करना है. पुलिस राजधानी दिल्ली में पिछले छह महीनों में मिले मानव शरीर के हिस्सों और अज्ञात-लावारिश शवों की भी पड़ताल कर रही है.  

दिल्ली की जांच-पड़ताल

दिल्ली पुलिस ने इस मामले के आरोपी आफताब पूनावाला को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था. दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को उसकी पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी है. उस पर अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्दा की हत्या का आरोप है. उसने श्रद्धा के शव के 30 से अधिक टुकड़े किए थे. पुलिस के मुताबिक इन टुकड़ों को उसने हत्या के बाद दो-तीन महीनों में महरौली के जंगलों में ठिकाने लगाया था. गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस टीमें आफताब को लेकर महरौली के जंगलों में तलाशी अभियान चला रही हैं. लेकिन उन्हें अभी तक केवल 13-15 संदिग्ध हड्डियां ही मिली हैं. पुलिस ने इनको फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा है. पुलिस अभी तक सिर और धड़ का हिस्सा बरामद नहीं कर पाई है.

एक पुलिस अधिकारी ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, ” हम अपनी खोज को विस्तार देने के लिए लावारिश शरीर के टुकड़ों खासकर खोपड़ियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बात की संभावना बहुत अधिक है कि आफताब झूठ बोल रहा हो. हम उसकी बातों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. हमें लगता है कि उसने शरीर के कुछ हिस्सों को कहीं और ले जाकर फेंक दिया हो. इसलिए हमने अन्य पुलिस थानों को मदद के लिए कहा है.”

डीएनए और फॉरेंसिक टेस्टिंग का भरोसा

श्रद्धा की पहचान स्थापित करने के लिए पुलिस डीएनए टेस्टिंग और फॉरेंसिक टेस्ट का सहारा ले रही है. दिल्ली में अन्य जगहों पर मिले लावारिश शरीर के अंगों की भी जांच कराई जाएगी. पांडव नगर में पुलिस ने तीन से पांच महीने में एक सिर और हाथ के टुकड़े बरामद किए थे. इस मामले के मृतक की कद-काठी वाले किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी किसी ने नहीं दर्ज कराई थी. पुलिस इसकी भी जांच कराएगी. 

इस मामले में पुलिस को अभी तक ऐसा कोई चश्मदीद भी नहीं मिला हो, जिसने हत्या के दिन के आसपास आफताब और श्रद्धा को देखा हो. इस मामले का एक संदिग्ध इस जोड़े से हिमाचल में मिला था. उसी ने उन्हें छतरपुर पहाड़ी में एक कमरे का फ्लैट दिलाया था. यह व्यक्ति भी लापता बताया जा रहा है. पुलिस इस व्यक्ति से यह पूछना चाहते हैं कि जब श्रद्धा और आफताब 15 मई को इस फ्लैट में शिफ्ट हुए तो उसने क्या देखा था. यह व्यक्ति भी उसी इलाके में रहता है, लेकिन उसका घर बंद है.  

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली नगर निगम की उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिससे छतरपुर पहाड़ी इलाके में कूड़ा फेंक जाता है. आफताब ने बताया है कि उसने खून से सने कपड़े और अन्य सूबत व सामान को इसी गाड़ी में डाल दिया था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here