श्रद्धा मर्डर केस: कल होगा आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट

नई दिल्ली. श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट सोमवार को होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. उसका पॉलीग्राफ टेस्ट रोहणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब में होगा. लैब के पीआरओ डॉक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि सोमवार को आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का बचा हुआ सेशन होगा. उसे जिस वक्त भी लैब लाया जाएगा, उस वक्त टेस्ट का सेशन शुरू किया जाएगा.

गौरतलब है कि कोर्ट ने 26 नवंबर को श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल भेज दिया. उसे 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आफताब यहां जेल नंबर-4 में रहेगा और सीसीटीवी से उसकी 24 घंटे निगरानी होगी. इसके अलावा वह जिले में ज्यादा घूम-फिर भी नहीं पाएगा. उसका जेल से ज्यादा देर के लिए जेल से निकलना प्रतिबंधित है.

हत्या के बाद महिला को डेट कर रहा था आरोपी
इससे पहले पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. श्रद्धा वॉलकर की हत्या और उसके शव के 35 टुकड़े हो जाने के बाद एक महिला कत्ल के आरोपी आफताब पूनावाला के घर गई थी. पुलिस ने उस महिला की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर जाने वाली महिला डॉक्टर है और उन दोनों की मुलाकात डेटिंग एप ‘बम्बल’ पर हुई थी.

एप के जरिये महिलाओं से मिलता था आफताब
पुलिस ने बताया कि जब फ्रिज में श्रद्धा के शरीर के टुकड़े रखे थे, तब आफताब ने एक साइकोलॉजिस्ट को डेट करने घर पर बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस महिला से पूछताछ भी की है.बताया जाता है कि श्रद्धा और आफताब की मुलाकात भी इसी डेटिंग एप ‘बम्बल’ पर हुई थी. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए ‘बम्बल’ मैनेजमेंट को भी पत्र लिखा है. आफताब इस एप के जरिये कई महिलाओं के साथ मुलाकात कर चुका है.

हत्या कर फ्रिज में रखे टुकड़े
पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया था कि आफताब और दिल्ली के छतरपुर में किराए के फ्लैट में रहने लगे थे. बताया जा रहा है कि लिव-इन पार्टनर आफताब ने श्रद्धा की हत्या तो 18 मई को ही कर दी थी. उसके बाद उसने मृतका के शरीर के टुकड़े किए और फ्रीज में रख दिए. वह धीरे-धीरे अलग-अलग जगहों पर जाकर इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने लगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here