श्री अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच होगी संपन

आगामी श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पुलिस की ओर से सीमांत इलाकों को हाईवे से जोड़ने वाले उन स्थानों की पहचान की जा रही है, जहां पर सुरक्षा की अधिक आवश्यकता है। खासकर जहां यात्रियों के रुकने की आवश्यकता है, वहां पर अतिरिक्त नाके स्थापित करने और बुलेटप्रूफ मोर्चें बनाने पर काम चल रहा है।

सीमांत इलाकों में उन चौक-चौराहों और रास्तों की भी पहचान की जा रही है, जहां से आतंकियों की घुसपैठ होने के बाद शहर में घुसने का प्रयास हो सकता है। सूत्रों के अनुसार जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में पुलिस अपने स्तर पर हाईवे पर अतिरिक्त नाके स्थापित कर रही है। यह नाके वहां पर होंगे, जो सीमांत इलाकों को जोड़ेंगे। इन नाकों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमों की तैनाती होंगी।

स्टिकी आईईडी को लेकर सतर्क

लखनपुर से लेकर जम्मू तक जहां भी अमरनाथ यात्रियों के वाहन रुकेंगे वहां विशेष निगरानी होगी। यात्रियों को यह भी सलाह दी जाएगी कि वह अपने वाहन को खड़ा करने और वापस ले जाने के वक्त जरूर जांच लें। हालांकि सुरक्षाबल भी इन जगहों पर पैनी नजर रखेंगे। क्योंकि पिछले कुछ सालों से जम्मू और इसके आसपास इलाकों में स्टिकी बम से संबंधित गतिविधियां बढ़ी हैं।

तैयारियों का बनाया गया है मसौदा

श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियों और सुरक्षाबलों की बैठक हो चुकी है। इसमें तैयारियों का मसौदा बनाया गया है। इसके आधार पर तीनों जिलों की पुलिस को कुछ जरूरी आदेश दिए गए हैं। इस पर काम चल रहा है। यात्रा की सुरक्षा में हर पुख्ता बंदोबस्त होगा। अतिरिक्त नाकों को स्थापित करने और सीमांत इलाकों के हाइवे को जोड़ने वाले लिंक रोड पर भी नजर है। कुछ ही दिनों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। – शक्ति पाठक, डीआईजी, जम्मू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here