शुभेंदु ने ममता बनर्जी को किया चैलेंज, कहा-नंदीग्राम से नहीं हराया, तो राजनीति छोड़ दूंगा

नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममर्जी के चुनाव लड़ने की घोषणा पर टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने चैलेंज किया कि नंदीग्राम में आधे लाख वोट से टीएमसी नेत्री को नहीं हराया, तो वह राजनीति छोड़ देंगे. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीएमसी की दास बन गई है. सूचना के बावजूजद जुलूस पर पत्थर छोड़े गए. बीजेपी ने परिवर्तन में परिवर्तन का आह्वान किया है. उस आवाज में पूरा बंगाल के लोग एक साथ उतरे हैं. बीजेपी ने टालीगंज से रानी रासबिहारी एवन्यू और डायमंड हार्बर में रोड शो निकाला. टालीगंज से रासबिहारी एवन्यू तक रोड शो में बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, मंत्री देवश्री चौधरी, भारती घोष, संजय सिंह सहित अन्य नेता शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक पार्टी नहीं है. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनी गई है. नेत्री खुद ही 294 सीट पर खुद ही लड़ती हैं. एक बिहार से किराये पर लाए गये हैं. इसी समय ममता हार गई है. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को गणतांत्रिक पद्धति से उखाड़ फेकेंगे.जब चुनाव आता है, तो वह नंदीग्राम जाती हैं. पांच वर्ष पहले नंदीग्राम की याद आयी थी. उन्होंने सवाल किया कि नंदीग्राम के लोगों के लिए क्या किये हैं ?

टीएमसी राजनीतिक दल नहीं, एक प्राइवेट कंपनी है

उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दल सभा नहीं. हैदराबाद की पार्टी की तरह सभा थी. नंदीग्राम गोली चलाने पुलिस अरुण गुप्ता चार बार एक्सटेंशन दिया गया है. नंदीग्राम को लेकर आपको माफ नहीं करेंगे. आप और आपके तोलाबाद भाइपो ही निर्णय कर सकता है कि कौन कहां से लड़ेगा, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि आज की सभा का जवाब कल खेजुरी की सभा में देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here