सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे सिद्धू, AAP सरकार से पूछा सवाल- ‘क्यों हटाई थी सुरक्षा’

पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोमवा को गांव मूसा स्थित गायक सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे। उन्होंने मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद सिद्धू ने मूसेवाला के परिवार के साथ मीडिया से बात की। सिद्धू ने मूसेवाला की हत्या के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उसकी सुरक्षा घटाकर सूची सावर्जनिक क्यों की गई। उन्होंने पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार कोई भी हो, सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की रक्षा करना। मैं पूछना चाहता हूं कि यहां की सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है?

सिद्धू मूसेवाला को कांग्रेस में लाने वाले नवजोत सिद्धू और राजा वड़िंग ही थे। उन्हें चुनाव में टिकट भी हाईकमान ने सिद्धू के कहने पर ही दिया था। नवजोत सिद्धू ने ही सिद्धू मूसेवाला को राहुल गांधी से भी मिलाया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के समय जेल में होने के कारण नवजोत सिद्धू उनके परिवार से नहीं मिल सके। हालांकि सिद्धू के ट्विटर अकाउंट पर दुख व्यक्त किया गया था। इस बीच, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने रविवार को कहा कि वह जालंधर उपचुनाव के दौरान सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here