सिद्धू की बहन ने लगाये गंभीर आरोप, मां को घर से जबरन निकाल दिया था

पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू विवाद में घिर गए हैं. सिद्धू की अमेरिका में रहने वाली बहन डा. सुमन तूर ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा कि भाई सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बहनों को घर से निकाल दिया. सिद्धू ने लोगों के पास झूठ बोला कि जब वह (सिद्धू) दो वर्ष के थे तब मां-बाप अलग हो चुके थे. सुमन तूर ने कहा कि उनकी मां ने लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ा था. सुमन तूर (Suman tur) ने कहा कि वो इस मुद्दे पर नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए उनके अमृतसर स्थित घर पर गई थी लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला. यहां तक कि उन्हें WhatsApp पर भी ब्लॉक कर रखा है.

सुमन तूर ने कहा कि नवजोत सिद्धू बहुत क्रुअल है. उन्होंने कहा कि 1986 में जब उनके पिता भगवंत सिद्धू की भोग सेरेमनी हुई तो उसके तुरंत बाद सिद्धू ने मां के साथ उन्हें घर से निकाल दिया. सुमन ने कहा कि उनकी मां ने अपनी छवि बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटे और अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस की तरह मौत हो गई. सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने ये सब प्रॉपर्टी के लिए किया.

पिता की मौत के बाद सिद्धू ने मां को घर से निकाला

NRI बहने ने आगे कहा कि नवजोत सिद्धू की सास जसवीर कौर ने हमारा घर बर्बाद कर दिया है. मैं कभी भी अपने पैतृक घर में नहीं जा सकी. अमेरिका के न्यूयार्क में रहने वाली नवजोत सिद्धू की बहन सुमन तूर से जब यह पूछा गया कि वह इतने सालों बाद आज चुनाव के समय आरोप क्यों लगा रही हैं तो उन्होंने कहा कि मैं वह आर्टिकल जुटाना चाहती थी, जिसमें नवजोत सिद्धू ने मेरे मां और बाप के अलग होने संबंधी बयान दिया है.

मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सिद्धू ने ये बात कही

उन्होंने कहा कि सिद्धू ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में यह बात कही थी. वह उसे ढूंढ रही थी. अब उन्हें वह आर्टिकल मिला तो वह पहले सिद्धू से मिलने कही. वह सिद्धू को कहना चाहती थी कि सार्वजनिक तौर पर मां के बारे में कही बातों की माफी मांगे लेकिन उन्होंने बात करने से इन्कार कर दिया. नवजोत सिंह सिद्धू पर उनकी बहन सुमन के द्वारा लगाए गए आरोपों पर सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि सिद्धू के पिता की दो शादियां हुई थी और उनकी पहली बीवी से 2 बेटियां थी और सिद्धू और वो उनके बारे में नहीं जानते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here