मुंबई में इवेंट के दौरान सिंगर सोनू निगम पर हमला, अस्पताल में भर्ती

मशहूर सिंगर सोनू निगम पर सोमवार शाम मुंबई के चेंबूर इलाके में हमला किया गया है. एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सिंगर पर ये हमला हुआ. इस घटना के वक्त उनके साथ उनका एक दोस्त भी था. सोनू निगम के बॉडीगॉर्ड ने उन्हें बचाया. फिलहाल उन्हें चेंबूर के जेन अस्पताल में एडमिट किया गया है.

सोनू निगम के साथ हुई धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की मंच से नीचे उतरते हुए सोनू निगम और उनके दोस्त के साथ कुछ अनजान लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान बॉडीगॉर्ड ने आकर सोनू और उनके दोस्त को बचाया.

सोशल मीडिया हैंडल समीत ठक्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “चेंबूर में म्यूजिक इवेंट में उद्धव ठाकरे के विधायक प्रकाश फतेरपेकर और उनके गुंडों द्वारा आजान लाउडस्पीकरों के खिलाफ आवाज उठाने वाले गायक सोनू निगम पर हमला किया गया. हालांकि ये हमला उनके द्वारा ही किया गया है इस बात को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फरटेपेकर चेंबूर महोत्सव में सोनू निगम से मिलना चाहते थे. जब उन्हें सिंगर से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया, तो हंगामा शुरू हो गया और विधायक के बेटे और उनके अंगरक्षकों ने कथित तौर पर गायक और उनके दोस्त पर आरोप लगाया. वहीं मुंबई पुलिस के ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने रिपब्लिक को बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और न ही कोई शिकायत दर्ज की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here