सिंघु बॉर्डर: आंदोलनकारी ने दिल्‍ली पुलिस के SHO पर चलाई तलवार, मुकरबा चौक से गिरफ्तार

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए है। इस बीच किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने दिल्ली पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दिल्‍ली पुलिस के एक थाना प्रभारी को चोटें आई हैं। आरोपी का नाम हरप्रीत सिंह बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ स्थानीय निवासी प्रदर्शन करने आए और इसी बीच दोनों गुटों में संघर्ष हो गया था। इस बवाल के दौरान पुलिसवालों को भी निशाना बनाया गया था। अलीपुर थाने में तैनात एसएचओ पर प्रदर्शनकारियों ने तलवार से हमला कर दिया था। जिसमें उन्हें गभीर चोटें भी आई थी।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार को एक आंदोलनकारी द्वारा हमला किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस SHO को चोटें आईं। आंदोलनकारी एक पुलिसकर्मी की कार छीनने का प्रयास कर रहा था। जब उसे रोका गया, तो उसने एक तेज वस्तु से SHO पर हमला किया। उसे मुकरबा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here