ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं, VIP किसान हैं राहुल गांधी: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को पंजाब में राहुल गांधी के ‘ट्रैक्टर रैली’ में शामिल होने को लेकर निशाना साधा है। सोमवार को उन्होंने कहा, ट्रैक्टर पर सोफा बिछाकर बैठने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों का दर्द क्या समझेंगे। वो वीआईपी किसान हैं। गांधीनगर में नए कृषि व एपीएमसी बिल पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोला। 

स्मृति ईरानी ने हाथरस कथित गैंगरेप मामले पर अफसोस जताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप विपक्षी पार्टियों पर लगाया। स्मृति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि संबंधी कानून किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य दिलाएगा और यह कृषि विकास के क्षेत्र में एक क्रांति है। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ने आरोप लगाया कि केंद्र के नए कृषि कानून से कांग्रेस बुरी तरह तिलमिला गई है। मोदी सरकार किसान और व्यापारियों के बीच से बिचौलियों को हटाना चाहती है, ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले।

आगे स्मृति ने कहा कि ट्रैक्टर पर गद्देदार सोफा लगाकर बैठने वाले राहुल गांधी किसानों का दर्द नहीं समझ सकते हैं। देश का किसान मजबूत होगा तभी देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here