जम्मू में छह अपराधी गिरफ्तार, हथियार और हेरोइन जब्त

जम्मू में आर एस पुरा से रविवार को छह संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्तौल और 30 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे विभिन्न मामलों में वांछित रहे हैं और उनमें से एक के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत वारंट भी जारी किया जा चुका है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान संदीप कुमार उर्फ छोटू, ऐजाज अहमद , सुनील कुमार उर्फ गोकुल, अनिल कुमार उर्फ नंदी, बलबिंदर कुमार उर्फ सूरज गिरि और दविंदर कुमार उर्फ राहुल के रूप में हुई है। आर एस पुरा के उप संभागीय पुलिस अधिकारी शाबिर खान की निगरानी में गठित टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here