यूपी में सियाली हलचल हुई तेज, अखिलेश यादव से मिले बीएसपी के बागी विधायक

देश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम होने लगे हों, लेकिन राजनीति का पारा चढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में पाला बदलना भी शुरू हो गया है. अब मायावती की बीएसपी में बगावत की खबरें आई हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी के 9 विधायक बागी हो गए हैं. इन विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना है.

जानकारी के मुताबिक, बसपा के 9 विधायक बागी हो गए हैं. इन विधायकों ने लखनऊ में सपा के ऑफिस में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की. सभी बागी विधायक पार्टी कार्यालय के पीछे के गेट से निकले. सूत्रों ने बताया कि बागी विधायकों और अखिलेश के बीच 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

जिन विधायकों ने अखिलेश से मुलाकात की, उनमें असलम राइनी (भिनगा), असलम अली चौधरी (ढोलाना), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर), हाकिम लाल बिंद (हांडिया), हरगोविंद भार्गव (सिधौली), सुषमा पटेल (मुंगरा), वंदना सिंह (सगड़ी), रामवीर उपाध्याय (सादाबाद) और अनिल सिंह (उन्नाव) शामिल हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here